शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे - डाॅ राजकुमार मालवीय
इछावर विकास खण्ड में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ।
गत दिवस सीहोर/इछावर। भारतवर्ष के विद्यार्थी ऐसी शिक्षा ग्रहण करें जो देश के काम आयें। राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना का विकास करने वाली शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाना चाहिए। सच्ची देश भक्ति मातृभूमि के लिए स्वर्ग से भी बढ़कर है। सच्ची देश भक्ति को राष्ट्र निर्माण के कदम में मील का पत्थर माना जाता है। एक सच्चा देश भक्त कभी भी स्वार्थी या आत्मकेन्द्रित नहीं होता, बल्कि वफादार एवं समझदार होता है। विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। भयभीत होने से ज्यादा अच्छा है कि देश के लिए कुछ अच्छा करके सबकों चैंका दे। यह कहना था प्रतिभा सम्मान समारोह में पधारे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय प्रभारी डाॅ. राजकुमार मालवीय का। जान से प्यारा भारत हमारा नारे के उदबोधन के साथ डाॅ मालवीय ने उपस्थित सभी गणमान्यजनों को संकल्प दिलाया कि देश को समृद्धशाली, वैभवशाली और विकसित बनाने के लिए प्राणों की आहुति भी देना पडे तो अपना सर्वस्व न्यौछावर करेंगे।
सीहोर जिले के इछावर तहसील के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंको से उत्तीर्ण हुये प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह महाराष्ट्र इंस्ट्यिूट आॅफ स्पोकन इंग्लिश के संचालक जितेन्द्र कुमार तमौलिया द्वारा कृषि उपज मण्डी, नादान रोड़, इछावर जिला सीहोर में आयोजित किया गया। जिसमें इछावर विकास खण्ड के लगभग 2000 प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ-साथ गुरूजन एवं परिवार के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित हुए। विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र और पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथी समाजसेवी श्री अखिलेश राय, विधायक करण सिंह वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ डाॅ. राजकुमार मालवीय ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं पालकगणों को संबोधित किया। विधायक करण सिंह वर्मा ने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इछावर के इतिहास में पहली बार इतना विशाल समारोह आयोजित किया गया। वहीं समाजसेवी अखिलेश राय ने विद्यार्थियों को हार्डवर्क करने का मंत्र दिया।
कोचिंग संस्थान द्वारा विशेषतौर पर महाराष्ट्र औरंगाबाद से आमंत्रित मेमोरी गुरू सचिन कुमार द्वारा विद्यार्थियों को मैमोरी बढ़ाने की ट्रिक्स सिखाई गई एवं महत्वपूर्ण टिप्स दियें गये। कार्यक्रम कें समापन पर आयोजन समिति एवं गुरूजनों का डाॅ राजकुमार मालवीय द्वारा पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला एवं शाॅल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह विशेष अतिथी श्री अनिल मालवीय, अध्यक्ष समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ, श्री कैलाश सुराना, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा, श्री विष्णुप्रसाद यादव एसडीएम, इछावर, श्री शंकर जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इछावर, चन्द्रपाल दरबार भाजपा नेता, पवन कुमार, ललित कुमार, दुर्गेश चैहान, महेन्द्र मालवीय, अजय अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।
आपकी राय के लिए धन्यवाद